रायपुर। CG Politics: नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी अपना घोषणा पत्र 3 फरवरी को जारी करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत कई मंत्री और अन्य विधायक भी शामिल होंगे।
CG Politics: शनिवार को बीजेपी के घोषणा पत्र को अंतिम स्वरूप देने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक घोषणा पत्र समिति के प्रमुख अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और पार्टी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
CG Politics: बैठक के दौरान अमर अग्रवाल ने मीडिया को बताया आज घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया गया। घोषणा पत्र में पार्टी के नेताओं और जनता के सुझाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। घोषणा पत्र में जनता से जुड़े सारे मुद्दे शामिल रहेंगे जो क्षेत्र के विकास को गति देंगे।
CG Politics: अमर अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी के विज़न 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को भी विशेष ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र को बनाया गया है जो इस अध्याय को बढ़ाने का काम करेगा।