
CG Politics: रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट सोमवार को दो दिन के रायपुर प्रवास पर पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री शाह के नक्सलियों को मानसून में भी सोने नहीं देंगे के बयान पर कहा, हम हिंसा के खिलाफ हैं। लेकिन, कारवाई पारदर्शी तरीके से होना चाहिए।
CG Politics: नक्सली खात्मे के टारगेट पर कहा कि सोच समझ कर कठोर कदम उठाने चाहिए। हमारे जवान जान पर खेल कर अपनी भूमिका निभाते हैं। लोगों की जवाबदेही हो और इसका लाभ जनता तक पहुंचे। पायलट ने बताया कि दो दिनों के प्रवास के दौरान पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, संगठन के विभाग प्रमुख की बैठक होगी। अब तक जो काम किए हैं उसकी रिपोर्ट लेंगे।भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे। बूथ से लेकर प्रदेश लेवल तक जो जो बदलाव करना है उस पर विस्तार से चर्चा होगी।
CG Politics: मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे
पायलट ने कहा कि वो विधायकों से भी चर्चा करेंगे। हमारे विधायकों ने सदन के अंदर प्रभावशाली तौर पर सारे मुद्दों को उठाया है, राज्य के मुद्दे पर चर्चा करेंगे और मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे। सचिन ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लचर है, लगता है यहां पर दिल्ली का नियंत्रण ज्यादा है और रायपुर का कम। सारा कुछ मैनेज दिल्ली से हो रहा है। जिन को शासन के लिए जनता से आशीर्वाद मिला है, वो सारे निर्णय के लिए दिल्ली की ओर देखते हैं।