Featuredछत्तीसगढ़पुलिस

CG Police Transfer: टॉयलेट पोस्टर कांड में टीआई की छुट्टी! एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट

बिलासपुर। सीपत थाने के टॉयलेट पोस्टर विवाद ने पुलिस महकमे में भूचाल ला दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीरें सार्वजनिक टॉयलेट के दरवाजे पर लगाने के बाद मचे बवाल का सीधा असर अब थाना प्रभारी पर पड़ा है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने सीपत थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण सतपथी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है। बीजेपी नेताओं के हंगामे और विरोध के बाद यह कार्रवाई की गई है। थाना परिसर में सोमवार को प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने टीआई की बर्खास्तगी की मांग की थी।

मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएसपी ने न सिर्फ थाना प्रभारी को हटाया, बल्कि जिलेभर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। जारी आदेश में 4 इंस्पेक्टर, 7 एसआई और 2 एएसआई के नाम शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय का कहना है कि यह तबादला “प्रशासनिक कारणों” से किया गया है, लेकिन अंदरखाने इसे पोस्टर विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। चर्चा यह भी है कि अभी कुछ और अफसरों पर गाज गिर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button