
दुर्ग। शहर के श्याम नगर वार्ड नंबर-27 में एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। उपासना भोई नामक युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे रस्सी से उतारकर दुर्ग जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
CG News : पुलिस ने बताया कि अभी तक आत्महत्या का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है। परिवार और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के आधार पर सही वजह का पता लगाएगी। दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और विस्तृत जांच चल रही है। परिवार से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।