
CG News:Radhika Khera jumped into dispute between Congress leaders
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चक्काजाम के दौरान संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा की इंट्री हो गई है। खेड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जो रवैया शहर जिला अध्यक्ष के साथ किया गया है। इससे भी बुरा बर्ताव मेरे साथ किया गया था। यही उंगली, और यही गाली-गलौज उन्होंने पहले भी झेली है।
0000राधिका खेड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कल मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ था और आज गिरीश दुबे हैं, और कल शायद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी भी हो। कांग्रेस के नेताओं ने में न कल रीढ़ थी, न आज है। खेड़ा ने सवाल उठाया कि सुशील शुक्ला के पास ऐसा क्या वीडियो या दस्तावेज है कि पूरी कांग्रेस उनके सामने मजबूर नजर आ रही है।
CG News: क्या है पूरा मामला
22 जुलाई को रायपुर के तेलीबांधा चौक पर कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी का प्रदर्शन किया। इस दौरान सुशील आनंद शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हो गई। वीडियो में दोनों नेताओं को एक-दूसरे से बहस करते और कार्यकर्ताओं को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसा है।
00पहले भी हो चुका है राधिका खेड़ा के साथ विवाद
राधिका खेड़ा का सुशील आनंद शुक्ला के साथ पुराना विवाद रहा है। मई 2024 में रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में खेड़ा के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। खेड़ा ने आरोप लगाया था कि सुशील आनंद शुक्ला ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें शराब ऑफर की गई थी। इस घटना के बाद खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गईं।