Independence Day Rehearsal : कोरबा में फाइनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर-एसपी के वाहन में उल्टा तिरंगा…! प्रशासन की भारी फजीहत
लापरवाही पर जांच के आदेश

कोरबा, 14 अगस्त। Independence Day Rehearsal : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत आयोजित फाइनल रिहर्सल के दौरान कोरबा प्रशासन को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। मुख्य स्टेडियम में निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी जिस वाहन में सवार थे, उसमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा लगा हुआ था। इस चूक को लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करार देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
घटना तब हुई जब 15 अगस्त को इंदिरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की अंतिम रिहर्सल चल रही थी। कार्यक्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में झंडारोहण करेंगे। इसी रिहर्सल के दौरान एसपी के वाहन में उल्टा तिरंगा लटकते देख लोगों ने नाराजगी जताई।
विशेष रूप से चिंता की बात यह है कि यही वाहन मंत्री लखन देवांगन द्वारा समारोह के दिन परेड निरीक्षण के लिए उपयोग किया जाएगा। यदि रिहर्सल के दौरान इस गलती पर ध्यान न गया होता, तो स्वतंत्रता दिवस के दिन मंच पर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता था।
लापरवाही पर जांच के आदेश
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इस चूक को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तिरंगा उल्टा लगना बेहद दुर्भाग्यजनक है और इसकी जिम्मेदारी तय कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक (RI) के नेतृत्व में परेड की तैयारियां चल रही हैं।
जनता में आक्रोश
इस घटना से कोरबा के नागरिक हैरान और आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान झंडे का इस तरह से अपमान होना बेहद शर्मनाक है और यह दर्शाता है कि प्रशासन की तैयारियों में गंभीर लापरवाही बरती गई है। सोशल मीडिया पर भी घटना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोगों ने प्रशासन को जमकर घेरा है।