
Durg Patna Special Train: बिलासपुर/रायपर/दुर्ग। बाबा धाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर दुर्ग से पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी है। हालांकि भारतीय रेलवे की ओर से पहले भी इन दोनों स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा की गई थी। लेकिन वह केवल दुर्ग से 06, 13, 20, एवं 27 जुलाई को उपलब्ध थी।
Durg Patna Special Train: दुर्ग और पटना के बीच चलने वाली एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08797 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से रवाना होगी। वापसी में 08798 नंबर से ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को छूटेगी। इस ट्रेन में दो एसी-थ्री, 13 स्लीपर, 4 सामान्य, 2 एलआरडी सहित 21 कोच जुडेंगे। जिससे यात्रियों को 1008 कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी।
0.Durg Patna Special Train: शेड्यूल।
1.दुर्ग से 13:15 बजे रवाना होगी।
2.रायपुर 14:00 बजे रवाना होगी
3.भाटापारा 14:55 बजे रवाना होगी।
4.बिलासपुर 15:55 बजे पहुंचेगी।
0.Durg Patna Special Train: यहां जानें रूट
बता दें कि चांपा, रायगढ़, झारसुगड़ा, राउरकेला और हटिया स्टेशन में ठहरते हुए यह ट्रेन पटना 15:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 08798 पटना-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 17:15 बजे रवाना होगी। रायगढ़ 16:50 बजे, चांपा 17:48 बजे और 19:15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। दुर्ग स्टेशन पहुंचने का समय 22:35 बजे निर्धारित किया गया है।