
CG News: रायपुर। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए रायपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखी गई चिट्ठी से प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है।
CG News: वहीं इस चिट्ठी पर भाजपा नेता अमित चिमनानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को हर मोर्चे पर प्रतिनिधित्व भाजपा देती रही है। लेकिन, जब प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बनाने की बारी आई तो कांग्रेस से प्रदेश को एक भी नेता दिखाई नहीं दिया। बाहरी नेताओं को लाभ पहुंचाने राज्यसभा की कुर्सी दे दी।
CG News: क्या लिखा है बैज ने…
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश को मौजूदा केंद्र सरकार में कोई खास नेतृत्व नहीं मिला है। साल 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार जब बनी उस वक्त छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा क्षेत्र में से 10 भाजपा के सांसद जीते।
CG News: बैज ने कहा कि, 2019 में 9 सीट और 2024 के आम चुनाव में 10 सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीतकर अपने सांसद, संसद भवन भेजे गए। लेकिन, हम सभी के लिए पीड़ा का विषय है कि तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्य मंत्री का ही प्रतिनिधित्व मिला है। भाजपा को अपने काबिल नेताओं को उपराष्ट्रपति पद तक भेजना चाहिए।