
CG News: रायपुर। रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ और पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
CG News: बैठक में विभिन्न ब्लॉकों से प्राप्त मंडल अध्यक्षों के प्रस्तावित नामों पर चर्चा की गई। इस दौरान निर्देश दिया गया कि सभी प्रस्तावित नामों को जल्द से जल्द जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजा जाए, ताकि तय समय सीमा के भीतर मंडल और सेक्टर समितियों का गठन किया जा सके।
CG News: इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, दीपक दुबे, कन्हैया अग्रवाल, शैलेश नितिन त्रिवेदी, महेंद्र छाबड़ा, अजय साहू, प्रवीण साहू, ममता राय सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।