BreakingFeaturedछत्तीसगढ़पुलिसराजनीति

CG News: देर रात सड़क में जमीन पर बैठकर गृहमंत्री ने SI अभ्यर्थियों से की बात, सुबह से बंगले के बाहर डटे रहे SI अभ्यर्थी

रायपुर। CG News: राजधानी रायपुर में एसआई भर्ती के अभ्यर्थी अपनी रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह गृहमंत्री के बंगले के बाहर डेरा जमाए बैठे रहे और देर रात तक बंगले के बाह डटे रहे। आखिरकार देर रात 11 बजे के आसपास गृहमंत्री विजय शर्मा SI अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। बीच सड़क पर जमीन पर बैठकर गृह मंत्री ने SI अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से बात की।

 

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ उनकी पूरी हमदर्दी है. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार की गलत नीतियों की वजह से एसआई भर्ती रिजल्ट में देरी हुई। बता दें कि 2018 में शुरु हुई थी एसआई भर्ती प्रक्रिया: साल 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को शुरु की थी।

 

CG News: लेकिन साल 2024 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पिछले कई सालों से रिजल्ट घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारी कैंडल मार्च से लेकर गृहमंत्री के बंगले तक पर दस्तक दे चुके हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा के आश्वासन के बाद उम्मीद है कि रिजल्ट बताए गए तारीखों के बीच घोषित कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button