भाटापारा- 9 साल पूरे। दसवां बरस पूरा होने में 3 माह शेष। अनुपस्थित है गणित की पढ़ाई करवाने वाली शिक्षिका सुल्ताना अंसारी। सहज ही जाना जा सकता है कि किन मुश्किलों में इस विषय की पढ़ाई हो पाती होगी।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामसागरपारा भाटापारा। यह उस स्कूल का नाम है, जिसने नया शिक्षा सत्र शुरू होने के दिन ही खंड शिक्षा मुख्यालय को लिखित में सूचना दी है कि उनके स्कूल में पदस्थ शिक्षिका सुल्ताना अंसारी ने उपस्थिति नहीं दी है। अब देखना यह है कि खंड और जिला शिक्षा मुख्यालय क्या कार्रवाई करेगा ?
8 अक्टूबर 2014 से अनुपस्थित
गणित विषय की शिक्षिका सुल्ताना अंसारी 8 अक्टूबर 2014 से लगातार अनुपस्थित हैं। बगैर आवेदन, अनुपस्थिति के 9 साल पूरे हो चुके हैं। दसवां बरस 8 अक्टूबर 2024 को पूरा हो जाएगा। बीते 9 साल से लगातार स्कूल प्रबंधन प्रति माह भेजे जाने वाले प्रतिवेदन में जानकारी दे रहा है लेकिन मामला जस-का-तस है।
ऐसे हो रही पढ़ाई
लगातार पत्राचार और आग्रह पर बीते सत्र से गणित के टीचर मिले। इसके पूर्व के सालों में हिंदी के टीचर की सेवाएं गणित विषय पढ़ाने के लिए भी ली जाती रही। संचालन में बाधा नहीं बने यह स्थिति, इसलिए की गई यह व्यवस्था काम आई लेकिन बड़ा सवाल यह है कि लगातार लिखित सूचना के बावजूद विभाग मौन क्यों है ?
भेज दी है जानकारी
नियमों के अनुसार लगातार 3 साल तक अनुपस्थित शिक्षक को सेवा मुक्त मान लिया जाता है। फिर भी इस मामले को जिला मुख्यालय के पास आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
– रामजी पाल, बीईओ, भाटापारा
गंभीर है मामला