![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/news-image-173933290912-02-2025-09-31-49-780x470.webp)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित ऑटो एक्सपो में अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस एक्सपो के दौरान बघेल ने स्पोर्ट्स बाइक पर बैठकर ‘धूम-धूम’ फिल्म के अंदाज में अपनी अदाकारी दिखाई।
भूपेश बघेल ने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मौके की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है, “ऑटो एक्सपो रायपुर में आज।” उनके इस अंदाज ने उपस्थित दर्शकों में उत्साह भर दिया।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1889355588351447536?t=ZE0JG_QxnFuneu7sBuTIQA&s=19