Featuredछत्तीसगढ़पुलिस

CG News: QR कोड स्कैन करते ही जनता और पुलिस के बीच सीधा संवाद, सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा ने शुरु की अभिनव पहल,शिकायत और सुझाव दे सकेंगे आमजन

CG News: अंबिकापुर/जशपुर। पुलिस महानिरीक्षक (IG) सरगुजा रेंज, दीपक कुमार झा ने आम जनता की सुविधा और पुलिसिंग में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से डिजिटल QR कोड सिस्टम की शुरुआत की है। इस कोड को स्कैन कर नागरिक सीधे पुलिस को फीडबैक दे सकते हैं, शिकायत दर्ज कर सकते हैं या सुझाव भेज सकते हैं।

CG News: IG दीपक कुमार झा ने बताया कि इस पहल से पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद संभव होगा, जिससे पुलिसिंग कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दिए गए सभी फीडबैक की स्वयं मॉनिटरिंग की जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

CG News: सभी थाना, चौकी और सार्वजनिक स्थलों पर उपलब्ध QR कोड

यह QR कोड सरगुजा रेंज के सभी थाना, चौकी और सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा। नागरिक अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर कहीं से भी पुलिस से संपर्क कर सकेंगे। यह कोड पुलिस अधीक्षक कार्यालयों और अन्य प्रमुख स्थानों पर भी उपलब्ध रहेगा।

CG News: जनता की राय सीधे पहुंचेगी वरिष्ठ अधिकारियों तक

यह पहल आम नागरिकों के अनुभवों और सुझावों को सीधे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का सीधा माध्यम बनेगी। जनता अब बिना झिझक अपने क्षेत्रों की पुलिसिंग, व्यवहार या समस्या के संबंध में अपनी राय दर्ज करा सकेगी। IG झा ने बताया यह QR कोड पुलिस के व्यवहार के आकलन और सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

 

CG News: करें QR कोड का उपयोग: SSP जशपुर

जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह ने बताया कि सरगुजा IG दीपक कुमार झा के नेतृत्व में जारी यह पहल पुलिस और जनता के बीच सरल संवाद का माध्यम बनेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की QR कोड का उपयोग कर सीधे पुलिस से संवाद करें, शिकायतें दर्ज करें और फीडबैक दें। आपकी राय से पुलिसिंग में सुधार लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button