
रायपुर, 08 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर में एक घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने अपनी ही भाभी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 3 के पास का है, जहां आरोपी कामेश्वर बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी देवेंद्र बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई कामेश्वर बंजारे, अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। इसी दौरान विवाद को शांत करने आई भाभी संगीता बंजारे पर गुस्से में आकर कामेश्वर ने पास में रखे चाकू से गले पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल संगीता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद थाना विधानसभा पुलिस ने आरोपी कामेश्वर बंजारे, उम्र 24 वर्ष, निवासी भंडारपुरी, थाना खरोरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नग चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 394/25, धारा 296, 351(2), 103(1) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की जांच गहराई से की जा रही है और आरोपी को जल्द न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।