
CG News: New liquor rates announced in Chhattisgarh, circular sent to collectors, local brands given priority over international ones
CG News: रायपुर। New liquor rates announced in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई शराब दरों की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी। एक अप्रैल से शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी, जिससे 1000 रुपए की बोतल पर ग्राहकों को 40 रुपए तक की राहत मिलेगी।
CG News: बता दें कि 2 मार्च, 2025 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसमें अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को खत्म करने का फैसला भी शामिल था, जिसके बाद शराब की नई दरें घोषित की गई हैं।
: नई नीति के तहत शराब खरीदी प्रक्रिया हुई पूरी
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए रेट ऑफर जारी किए, जिससे शराब की सप्लाई कम कीमत पर सुनिश्चित की जा सके। 20 मार्च को रेट ऑफर खोला गया, जिसमें कंपनियों के साथ बातचीत कर समझौता किया गया। इसके बाद शराब की फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया।
CG News: इस ब्रांड की शराब छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेंगी
आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार, यूएसएल और रेड लेबल जैसे बड़े विदेशी ब्रांड को अप्रूवल नहीं मिला है। इसके अलावा, बीरा ब्रांड की बीयर भी छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगी। राज्य में सबसे ज्यादा बिक्री पौव्वा शराब की होती है, लेकिन इंटरनेशनल ब्रांड्स के बजाय लोकल ब्रांड के साथ ज्यादा कीमत में एग्रीमेंट किए गए हैं।
CG News: बता दें कि 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होगी, जिसके तहत प्रदेश में आबकारी विभाग ने इस साल 67 नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कलेक्टरों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं।