
CG News: center-gift-18658-crore-rail-projects-to-chhattisgarh
CG News: रायपुर। center-gift-18658-crore-rail-projects-to-chhattisgarh: केंद्रीय कैबिनेट ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा के 15 जिलों को जोड़ने वाली चार नई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। इनकी कुल लागत करीब 18,658 करोड़ रुपये है। ये परियोजनाएं भारतीय रेलवे नेटवर्क को 1,247 किलोमीटर तक विस्तार देंगी।
center-gift-18658-crore-rail-projects-to-chhattisgarh: मंजूर परियोजनाएं
संबलपुर-जरापदा: तीसरी और चौथी लाइन
झारसुगुड़ा-सासोन: तीसरी और चौथी लाइन
खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा: 5वीं और 6वीं लाइन
center-gift-18658-crore-rail-projects-to-chhattisgarh: गोंदिया-बल्हारशाह: दोहरीकरण
इनसे रेलवे की क्षमता बढ़ेगी, भीड़भाड़ कम होगी और परिचालन दक्षता में सुधार होगा। यह पीएम नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत’ के विजन का हिस्सा है, जो क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगा।