
CG News: रायपुर। महासमुंद के एसपी 2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनविगेस्टकेशन अर्थात सीबीआई में एसपी पदस्थ किए गए हैं। केंद्रीय गृह विभाग ने मुख्य सचिव को भेजें पत्र में सिंह को तीन सप्ताह के भीतर रिलीव करने कहा है। उन्हें कार्यमुक्त करने के साथ ही राज्य सरकार महासमुंद में नए एसपी की पोस्टिंग करेगी।
CG News: आशुतोष सिंह हाल में हुए सीएम के कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ हुए सवाल जवाब से चर्चा में आए थे। वे 2030 तक पांच वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। वे यहां अब तक 4 जिलों के एसपी रहे।