
CG Liquor Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड की जेल में बंद ओम साईं बेवरेज कंपनी के दो डायरेक्टर्स, अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। जांच एजेंसी की टीम दोनों आरोपियों को झारखंड से लेकर रायपुर के लिए रवाना हो चुकी है। शुक्रवार को इन्हें रायपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।
CG Liquor Scam : जांच एजेंसियों के अनुसार, अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा ओम साईं बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स हैं, जो छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के आरोप में हैं। इस घोटाले में एक संगठित सिंडिकेट ने नई आबकारी नीति का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया था। ओम साईं बेवरेज उन तीन निजी कंपनियों में से एक है, जिन्हें 2020-21 की आबकारी नीति के तहत विदेशी शराब की खरीद और आपूर्ति का लाइसेंस दिया गया था।
CG Liquor Scam : जांच में खुलासा हुआ कि इस कंपनी के जरिए विजय कुमार भाटिया को 14 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचा, जिसमें डमी डायरेक्टर्स और फर्जी खातों का इस्तेमाल किया गया। अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा पर आरोप है कि वे इस सिंडिकेट का हिस्सा थे, जिसने कमीशन और अवैध वसूली के जरिए करोड़ों रुपये का गबन किया।