BreakingFeaturedक्राइमछत्तीसगढ़

CG coal scam case: सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया,निलंबित आईएएस रानू साहू और समीर विश्नोई की पौने 50 करोड़ की संपत्ति अटैच

रायपुर। CG coal scam case: ईडी ने कोयला घोटाले में जेल में बंद कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी की पौने 50 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय से जारी एक बयान में कहा है कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत 30/01/2025 को बैंक बैलेंस, वाहन, नकदी, आभूषण और जमीन सहित 100 से अधिक चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। इनका संचयी मूल्य 49.73 करोड़ रुपए है।

CG coal scam case: कुल लेवी वसूली 540 करोड़ तक पहुंची

ईडी के मुताबिक जांच में पता चला है कि निजी व्यक्तियों का एक समूह, राज्य के वरिष्ठ राजनेताओं और नौकरशाहों के साथ मिलीभगत करके, कोयला ट्रांसपोर्टरों से जबरन वसूली की थी। उन्होंने जुलाई 20- जून 2022 के बीच परिवहन किए गए कोयले के प्रति टन 26 रुपये का शुल्क लिया। इस अवधि के दौरान, अपराध की कुल आय (पीओसी) 540 करोड़ रुपये (लगभग) थी, जो छत्तीसगढ़ में कोयला ट्रांसपोर्टरों से वसूली गई थी।

CG coal scam case: चुनाव में भी इस्तेमाल किया

अवैध धन का इस्तेमाल सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं को रिश्वत देने के लिए किया गया था, पीओसी का कुछ हिस्सा चुनावों में भी खर्च किया गया था। शेष धनराशि का उपयोग विभिन्न चल और अचल संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए किया गया था। बता दें कि ईडी ने तिवारी को कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग घोटाले में दो साल पहले बंगलुरू से गिरफ्तार किया था ।

CG coal scam case: अटैच संपत्ति तिवारी, रानू साहू, सौम्या चौ​​रसिया, बिश्नोई समीर की भी

ईडी ने लगभग 55.37 करोड़ रुपए की कई चल और अचल संपत्तियां कुर्क की हैं, जो श्रीमती रानू साहू, आईएएस, समीर बिश्नोई, आईएएस, श्रीमती से संबंधित हैं। छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री की तत्कालीन ओएसडी सौम्या चौरसिया, आईएएस जय प्रकाश मौर्य और कारोबारी रामगोपाल अग्रवाल, राम प्रताप सिंह, विनोद तिवारी, चंद्र देव प्रसाद राय, देवेंद्र सिंह यादव, सभी राजनीतिक रूप से उजागर व्यक्ति थे।

CG coal scam case: मामले की जांच के दौरान ईडी ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और 25 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत (पीएमएलए) के समक्ष तीन अभियोजन शिकायतें दर्ज की हैं, जिसने दायर शिकायतों का संज्ञान लिया है। इसके अलावा, आरोपी व्यक्तियों की 270 करोड़ रुपए की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है,आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button