
बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नायब तहसीलदार खुशबु नेताम की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। यह हादसा दुर्ग-बालोद मुख्य मार्ग पर ग्राम पड़कीभाट के पास हुआ, जब तहसीलदार जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में अपनी ड्यूटी पर लौट रही थीं। नेताम अपने गांव आरौद में छुट्टियां मनाने आई थीं। हादसे में उन्हें हल्की चोटें आईं, लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत मदद कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, खुशबु नेताम छुट्टियां मनाकर जगदलपुर लौट रही थीं, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने त्वरित सहायता प्रदान की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाल ही में बालोद के अरौद गांव के पास एक अन्य दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक चालक ने बाइक को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा, जिससे बाइक चालक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया था।