Featuredकोरबाछत्तीसगढ़सामाजिक

CG NEWS साय सरकार में पूर्व सरकार के अफसरो का दबदबा बरकरार, एक्सटेंशन मिला कटियार को

कोरबा/ रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार में भी भूपेश बघेल सरकार के अफसरों का जलवा बरकरार है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने सरकारी बिजली उत्पादन कंपनी के एमडी संजीव कुमार कटियार को एक्सटेंशन दिया है।

कटियार का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा था। सरकार ने एक दिन पहले ही सेवा वृद्धि का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले कटियार को भूपेश बघेल सरकार ने दो बार एक्सटेंशन दिया था। भूपेश सरकार के करीबी अफसर कटियार पर साय सरकार भी मेहरबान हो गई। रिटायरमेंट के एक दिन पहले कटियार के सेवाकाल में एक साल बढ़ोत्तरी की गई है।

बता दें कि श्री कटियार पूर्व में कोरबा पश्चिम में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पदस्थ थे जिन्हें एनके बिजौरा का कार्यकाल पूरा होने पर एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रबंध निदेशक श्री कटियार ने बीई मेकेनिकल की शिक्षा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से प्राप्त की। 17 फरवरी 1983 को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में सहायक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ की। इसके उपरांत हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के संचालन में अपनी सेवाएं देते हुए 210 मेगावॉट की प्रथम यूनिट के सिंक्रोनाईजेशन में आपने महती भूमिका का निवर्हन किया।

 

 पहले ही दो बार मिल चुका एक्सटेंशन

इस आदेश के जारी होने के बाद एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सीएम के सलाहकार और करीबी अफसर पिछली भूपेश सरकार के वफादार हैं। यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है, क्योंकि संजीव कटियार को भूपेश सरकार में पहले ही दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है। जाहिर बात है कि बघेल के करीबी होने के कारण ही कटियार को दो बार सेवा वृद्धि मिली। अब जबकि साय सरकार में फिर कटियार को एक्सटेंशन मिला है तो यह उन अफसरों की सलाह पर मिला होगा जो सीएम के करीबी और सलाहकार हैं। कटियार की सर्विस में 31 मार्च 2025 तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button