कोरबा। राताखार नहर किनारे बसी बस्तियों में उस समय हड़कंप मच गया ,जब निगम के बुलडोजर बस्ती के घरों को तोड़ने पहुंच गई। वर्षो से अपना घरौंदा बनाकर रह रहे लोगो के घरों को तोड़ने की जानकारी पार्षद को मिली तो मौके पर जाकर विरोध करते हुए लोगो के लड़ते रहे।
बता दें कि नगर निगम कोरबा के वार्ड नंबर 1 राताखर बस्ती स्थित नहर रोड के किनारे निजी जमीन पर निगम द्वारा बनाए गए सीसी सड़क और नाली को तोड़े जाने का विरोध शुरु हो गया है। हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद नगर निगम की टीम मंगलवार की सुबह 6 बजे बुलडोजर के साथ पहुंचे और सीसी सड़क को उखाड़ने लगी। जिस जमीन से सीसी सड़क को उखाड़ा गया है वह किसी हरदीप सिंह राजपाल की है। सीसी सड़क को जिस तरह से उखाड़ा गया उसे लेकर वार्ड पार्षद के साथ ही स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया हैै। वार्ड पार्षद का कहना है,कि एक साजिश के तहत नाली और सड़क को तोड़ा गया है। आदेश पर स्टे लेने के लिए पार्षद ने हाईकोर्ट की शरण में जाने की बात कही है।