Brutality on Dussehra : कोरबा में दशहरे पर दरिंदगी…! ‘भगवाराज जिंदाबाद’ कहते हुए आधे घंटे तक दो युवकों को बेल्ट से की पिटाई…यहां देखें Video
कानून को दी खुली चुनौती, वायरल वीडियो से हड़कंप

कोरबा, 03 अक्टूबर। Brutality on Dussehra : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा अटल आवास से दशहरे के दिन एक बेहद शर्मनाक और हिंसक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने दो युवकों को करीब आधे घंटे तक बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
बेल्ट से पीट-पीटकर कहा– भगवाराज जिंदाबाद
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक नशे की हालत में था और “भगवाराज जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए पीड़ित युवकों को बेल्ट से बेरहमी से मार रहा था। पीड़ित युवक मुड़ापार के निवासी बताए जा रहे हैं। मार खाते समय वे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे, यहां तक कि उन्होंने अपनी बीमार मां का हवाला भी दिया, लेकिन आरोपी नहीं रुका।
स्थानीय लोग बने रहे तमाशबीन
घटना के दौरान स्थानीय लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे और कुछ ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। मारपीट के दौरान पीड़ितों का खाना भी छीनकर फेंक दिया गया।
अटल आवास बना असामाजिक तत्वों का अड्डा?
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अटल आवास अब नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। यहां अक्सर मारपीट और विवाद होते रहते हैं। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से नियमित छापेमारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, और शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।