
रायपुर। राजधानी रायपुर में विदेश यात्रा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली श्रद्धा राजपूत को सिविल लाइंस पुलिस ने 10 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। 2015 से फरार चल रही श्रद्धा पंडरी के श्याम प्लाजा में इमाम टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से संचालित फर्जी कंपनी के जरिए लोगों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को ठगने में शामिल थी। इस मामले में मुख्य आरोपी कमर एजाज अहमद अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
Raipur City News : बता दें कि 2015 में अभिनव सोनी ने थाना सिविल लाइंस में शिकायत दर्ज की थी कि कमर एजाज अहमद और श्रद्धा राजपूत ने 2014 में पंडरी बस स्टैंड के सामने श्याम प्लाजा में इमाम टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से ऑफिस खोलकर लोगों को सिंगापुर, बैंकॉक, हांगकांग और गोवा जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा का लालच दिया। आरोपियों ने 20-25 लोगों से 35.20 लाख रुपये एडवांस के रूप में वसूले, लेकिन न तो यात्रा कराई और न ही पैसे लौटाए। इसके बाद दोनों फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिरों की सूचना पर पता चला कि श्रद्धा राजपूत गुढ़ियारी के विकास नगर क्षेत्र में छिपकर रह रही है। जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 मई 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया।
Raipur City News : पूछताछ में श्रद्धा राजपूत ने स्वीकार किया कि वह इमाम टूर एंड ट्रैवल्स में एकाउंटेंट और टेलीकॉलर के रूप में काम करती थी। वह ग्राहकों से पैसे जमा करवाती थी और इसके बदले उसे कमीशन मिलता था। उसने धोखाधड़ी की साजिश में अपनी भूमिका को कबूल किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी कमर एजाज अहमद की तलाश जारी है, और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।