सक्ति। छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त को रायगढ़ पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में आरक्षक किशोर साहू का भी नाम शामिल था, जिसने तस्करों की मदद की थी. सक्ती जिला एसपी अंकिता शर्मा ने आज आरक्षक किशोर साहू पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया है।
बता दें, रायगढ़ पुलिस ने हाल ही में आरक्षक किशोर साहू को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि वह गांजा तस्करों को विभागीय जानकारी प्रदान कर रहा था। इस गंभीर लापरवाही और संलिप्तता के चलते एसपी अंकिता शर्मा ने उसे तत्काल बर्खास्त करने का आदेश दिया। आरक्षक किशोर साहू पर आरोप है कि उसने गांजा तस्करों को पुलिस विभाग की संवेदनशील जानकारी मुहैया करवाई थी, जिससे तस्करी रैकेट को अपने काले कारोबार को संचालित करने में सहायता मिली. एसपी अंकिता शर्मा ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित और कठोर कार्रवाई की है।