
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के चंद्रनगर के भूविस्थापित किसान समीर पटेल के साथ बड़ा अन्याय हुआ है। जानकारी के अनुसार, नीलकंठ कंपनी में नौकरी के लिए पिछले एक साल से चक्कर काट रहे समीर पटेल को शुक्रवार को कंपनी के एचआर मुकेश सिंह ने ऑफिस बुलाया। किसान को उम्मीद थी कि इस बार बात बन जाएगी, लेकिन उल्टा उनके साथ बदसलूकी हो गई।
बताया जा रहा है कि एचआर मुकेश सिंह ने महिला बाउंसरों से समीर पटेल की पिटाई करवा दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भूविस्थापितों को रोजगार देने का वादा खुद कंपनी ने किया था, तो अब ऐसे व्यवहार का क्या मतलब?
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है।