BreakingFeaturedक्राइमछत्तीसगढ़

Breaking : संतोष जैन सहित 12 जंगल में 52 परियों के साथ इश्क लड़ाते गिरफ्तार.. पढ़े किन रसूखदारों का है नाम….

बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में चल रहे जुआरियों के फड़ पर दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 13 हजार 20 रुपये, आठ मोबाइल और पांच मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट और बीएनएस की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया है। कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बतया कि पुलिस को बेलगहना क्षेत्र के सिरहा जंगल में जगह बदल-बदल कर जुआ खेलने की सूचना मिली थी।

इस पर कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर सभी आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से रुपये, मोबाइल व बाइक जब्त कर ली। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

 

ये है पकड़े गए जुआरी

 

मो. इब्राहीम उर्फ सोनू (30) निवासी कृष्णनगर, बेलगहना

संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति (40) निवासी डिपरापारा, बेलगहना

बलराम सिंह (32) निवासी सिलपहरी, बेलगहना

तारन दिलहरे (28) निवासी करहीकछार, बेलगहना

परमानंद दास मानिकपुरी (29) निवासी केन्दाडांड, बेलगहना

प्रदीप प्रजापति उर्फ पिंटू (42) निवासी डिपरापारा, बेलगहना

सुरेंद्र कुमार उरेती (30) निवासी बरभाठा भेलवाटीकरी, बेलगहना

संतोष जैन (45) निवासी नवाडीह सिलपहरी, बेलगहना

मनीष कुमार कुर्रे (30) निवासी करहीकछार, बेलगहना

रितेश पटेल उर्फ राजू (25) निवासी करहीकछार, बेलगहना

अंसार अंसारी (34) निवासी पंडरापथरा, बेलगहना

राजू पटेल (36) निवासी कोनचरा, बेलगहना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button