
रांची/हजारीबाग। NTPC DGM murdered in in Hazaribagh: झारखंड में एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। कुमार गौरव कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे। डीजीएम हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
NTPC DGM murdered in in Hazaribagh: जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हजारीबाग स्थित अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए कंपनी के वाहन से रवाना हुए थे। इस दौरान कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से आकर अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर गोली चला दी।
NTPC DGM murdered in in Hazaribagh: आनन फानन में उनको आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया है। ऐसा बताया जाता है कि कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे। एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या के बाद प्रशासन पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है।