
कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के 4 टीआई 4 एएसआई सहित 21 लोगो को इनाम दिया जाएगा। सम्मानित होने वाले अफसरो में पाली टीआई चमन सिन्हा, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना, नगर कोतवाल एमबी पटेल और उरगा टीआई केके वर्मा के साथ साथ 4 एएसआई सहित 21 लोगो का नाम शामिल है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 कर्मियों को सम्मानित करने सूची जारी किया है। जारी सूची में पाली टीआई चमन सिन्हा, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना, नगर कोतवाल एमबी पटेल, उरगा टीआई केके वर्मा, साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, जितेंद्र यादव गुना राम सिन्हा, सहित 21 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
देखें सूची