
कोरबा। अवैध शराब पर कार्रवाई करने गई आबकारी विभाग की टीम पर ग्राम आमापाली में हमला हो गया। आरोप है कि आरोपी शंकर खड़िया और उसके परिजनों-रिश्तेदारों ने टीम के साथ गाली-गलौज, मारपीट, वाहन तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा डाली।
प्रार्थी नारायण सिंह कंवर, आबकारी कार्यालय कोरबा द्वारा थाना उरगा में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बलवा सहित गंभीर धाराओं में मामला कायम किया। कार्रवाई में 1 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।