रायपुर

BJP प्रवक्ता के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR…! आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप Video

पुलिस जांच में जुटी

रायपुर, 30 सितंबर। BJP : जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ विधानसभा थाना रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस की ओर से यह कार्रवाई आपत्तिजनक बयानबाजी और भड़काऊ टिप्पणियों को लेकर की गई है। एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने किया। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व सांसद छाया वर्मा, वरिष्ठ नेता मोहन वर्मा, घनश्याम वर्मा, लोकेश साहू, अंकित वर्मा, अरुण शुक्ला, वीर देवागन, गावेश साहू, भिखू, संतोष पाल, राजू यादव, राजू खौली (सरपंच), मनहरन वर्मा (जनपद सदस्य), मनसा निर्मलकर, गगन वर्मा सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा कांग्रेस पार्टी और नेताओं के खिलाफ अपमानजनक, भ्रामक और उकसाने वाले बयान दिए गए, जिससे सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे।

पुलिस जांच में जुटी

विधानसभा थाना पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले से जुड़े वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button