BreakingFeaturedदेशसामाजिक

Breaking : 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Breaking : गुजरात सरकार ने 9 अप्रैल, बुधवार को प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 16 अधिकारियों का तबादला करते हुए सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इस फेरबदल में कई बड़े अधिकारियों के नाम हैं जिनमें वडोदरा (Vadodra) के नगर आयुक्त दिलीप कुमार राणा (Dilip Kumar Rana) का नाम भी शामिल है.

 

साल 2007 बैच के वरिष्ठ अधिकारी राणा को गांधीनगर में उच्च शिक्षा आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी जगह अरुण महेश बाबू (Arun Mahesh Babu) को वडोदरा का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. बाबू वर्तमान में मेहसाणा में उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

फेरबदल में इन अधिकारियों के नाम भी शामिल

इसके अलावा गांधीनगर में मत्स्यपालन निदेशक के रूप में कार्यरत एन के मीना (N K Meena) को भावनगर (Bhavnagar) का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. गुजरात इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तुषार वाई भट्ट को पाटन (Patan) जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. भावनगर के जिलाधिकारी के रूप में मनीष कुमार (Manish Kumar) की नियुक्ति की गई है, जो वर्तमान में गुजरात आजीविका संवर्धन कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं.

महीसागर (Mahisagar) की जिलाधिकारी नेहा कुमारी (Neha Kumari) का तबादला कर उन्हें गुजरात राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है. उनकी जगह अर्पित सागर (Arpit Sagar) को महीसागर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. अर्पित इससे पहले वडोदरा में उप निगम आयुक्त के पद पर तैनात थे.

2016 बैच की आईएएस अधिकारी शालिनी दुहान (Shalini Duhan), जो अब तक शहरी विकास विभाग में संयुक्त सचिव थीं, उन्हें डांग जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल से राज्य में शासन की संरचना को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम माना जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button