जयपुर । Jaipur Chemical Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (20 दिसंबर) को बड़ी घटना हो गई। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। केमिकल चारों तरफ फैल गया। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में 20 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए और 30 लोग झुलसे हैं।
टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जल गई है। आग की चपेट में आने से हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री जल गई। पेट्रोल पंप हिस्सा भी चपेट में आ गया। हाइसे के बाद हाईवे को बंद कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। टैंकर में ब्लास्ट के बाद पूरे एरिया में आग की लपटें दिखाई दीं।
टैंकर ब्लास्ट से पास स्थित पेट्रोल पंप का एक हिस्सा भी चपेट में आ गया। ब्लास्ट के बाद आग तेजी से फैलने लगी। हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों और पाइप फैक्ट्री भी आगे की चपेट में आ गई। आग की वजह से इलाके में भारी धुआं फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निमशम दस्ते की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई।
सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं।