कोरबा। जैसे – जैसे चुनाव की तिथि पास आ रही है वैसे- वैसे मतदाता भी मजाकिया लहजे मजा लेने लगे है। वार्ड क्रमांक- 5 के मतदाता चटखारे ले रहे हैं कि निर्दलीय प्रत्याशी की कड़ाही में भाजपा के उम्मीदवार का मुर्गा और कांग्रेस मसाला देगी तो पार्टी केरेंगे रेत घाट जमकर करेंगे।
वार्ड क्रमांक – 5 में चल रहे त्रिकोणीय मुकाबले में हार जीत की चर्चा से अधिक मतदाताओं को रिझाने में बन रहे माहौल की चर्चा गर्म है। वैसे तो भाजपा से टिकट मांग रहे प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर कांग्रेस और भाजपा पर भारी पड़ रहे हैं। चुनाव में धीरे -धीरे चढ़ रहे रंग की बात करें तो भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का फायदा कांग्रेस को भी मिल जाये तो कोई बड़ी बात नही है। बात अगर भाजपा उम्मीदवार की करे तो वे मतदाताओं के घर डोर -डोर टू कैम्पेनिग कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे है। इन सबके बीच मतदाताओं की मौज है और वे कहने लगे है निर्दलीय प्रत्याशी जब कड़ाही बांटेंगे तो मुर्गा भाजपा वाले को देना पड़ेगा , अब रही बात मसाले की तो कांग्रेस से मसाले की उम्मीद तो की जा सकती है। जब कड़ाही, मुर्गा और मसाला मिल जाये तो नदी किनारे रेत घाट पर पार्टी तो बनती है।