रायपुर

BJP ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा…! 16 कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी…यहां देखें List

इन नेताओं की रही प्रमुख भूमिका

रायपुर, 23 जुलाई। BJP ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। कुल 16 कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देकर उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इन नेताओं की रही प्रमुख भूमिका

प्रदेश BJP महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने बताया कि नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और जिला अध्यक्ष लालजी यादव की सहमति से की गई है। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि इस नई कार्यकारिणी के गठन से संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ किया जाएगा। आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए पार्टी बूथ स्तर पर भी सक्रियता बढ़ाने की रणनीति बना रही है।

जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता

BJP ने इस बार स्थानीय और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देकर यह संकेत दिया है कि पार्टी स्थानीय नेतृत्व को मजबूती देना चाहती है। इससे युवाओं और नए चेहरों को भी संगठन में आगे आने का मौका मिलेगा। पार्टी नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि नई कार्यकारिणी जिला संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देगी, जिससे पार्टी जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होकर उभरेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button