
बिलासपुर, 06 सितंबर। एसईसीएल ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, बिलासपुर को 2 नई बसें उपलब्ध कराई हैं। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

कार्यक्रम में मंत्री तोखन साहू ने कहा कि नर्सिंग जैसे सेवा-आधारित क्षेत्र में पढ़ाई कर रही छात्राओं को हर संभव सुविधा देना जरूरी है। एसईसीएल द्वारा दी गई ये बसें छात्राओं के लिए सुरक्षित और आसान परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराएंगी, जिससे उनकी पढ़ाई पर अच्छा असर पड़ेगा।
इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एसईसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) सीएम वर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कॉलेज शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एसईसीएल लगातार सीएसआर गतिविधियों के जरिए स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में योगदान दे रही है। नर्सिंग कॉलेज को बसें उपलब्ध कराना उसी का एक हिस्सा है।



