
Bihar election results: पटना। बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) सीमांचल की की चार सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट में एआईएमआईएम के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।

Bihar election results: सीमांचल में अमौर से एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल इमान और जोकीहाट से मुरशिद आलम और कोचाधामन से सरवर आलम और बहादुरगंज से एमडी तौसीफ आलम चुनाव जीत गए हैं। जबकि बायसी से गुलाम सरवर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 27271 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Bihar election results: बता दें, ये सीटें एआईएमआईएम का पारंपरिक प्रभाव क्षेत्र मानी जाती हैं। जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। AIMIM ने इस चुनाव में 243 में से 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से 24 सीटें सीमांचल क्षेत्र की हैं।



