पटना, 15 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रचार अभियान को और धार देते हुए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा।
बीजेपी ने इस बार युवाओं और नए चेहरों पर दांव खेलते हुए, संतुलित रणनीति अपनाई है।
इन चेहरों पर बीजेपी ने जताया भरोसा
मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। मैथिली बिहार ही नहीं, देशभर में अपनी लोकगायकी के लिए प्रसिद्ध हैं। पार्टी उन्हें युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं को साधने के एक बड़े चेहरे के रूप में पेश कर रही है।
वहीं, तेज-तर्रार छवि के पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से मैदान में उतारा गया है। उनकी ईमानदार और निष्पक्ष कार्यशैली के चलते उन्हें जनता के बीच अच्छी पहचान मिली है।