स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2024 के लिए ऑक्शन की तारीख घोषित हो चुकी है और 24-25 नवंबर को खिलाड़ी नीलामी में करोड़ों की बोली में बिकेंगे। हालांकि मजे की बात ये भी है कि ऑक्शन से पहले ही इस बार कुछ खिलाड़ियों का नुकसान हो गया है। खास तौर पर इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के नाम आते हैं, जो नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिए गए हैं।
पैट कमिंस का घाटा, हैदराबाद में फिर से रिटेन लेकिन कम पैसों में
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पिछले साल पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बार, SRH ने कमिंस को फिर से अपने साथ रिटेन किया है, लेकिन अब उनकी सैलरी घटाकर 18 करोड़ रुपये कर दी गई है। वहीं, इस साल SRH ने सबसे ज्यादा रकम 23 करोड़ रुपये हेनरिक क्लासेन को दी है। कमिंस ने पिछले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुँचाने में मदद की थी, इसके बावजूद उनकी सैलरी में कटौती हुई है।
आंद्रे रसेल की सैलरी भी केकेआर ने घटाई
अब बात करते हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक आंद्रे रसेल की। जो शुरू से लेकर अब तक केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेलते आ रहे हैं। पिछली बार केकेआर ने उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, हालांकि इस बार उन्हें रिटेन तो किया गया है, लेकिन अब वे केवल 12 लाख रुपये ही हासिल कर पाएंगे।
एमएस धोनी केवल चार करोड़ रुपये में रिटेन
एमएस धोनी का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है। इससे पहले धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, लेकिन इस बार केवल चार ही करोड़ रुपये मिलेंगे। यानी उन्हें सीधे तौर पर 8 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस बार हालांकि धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किए गए हैं।
राहुल तेवतिया और शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शुमार
राहुल तेवतिया और शाहरुख खान के साथ ही ऐसा ही कुछ हुआ है। राहुल तेवतिया को इससे पहले जब गुजरात टाइटंस ने अपने पाले में किया था, तब उन्हें नौ करोड़ रुपये मिल रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें रिटेन केवल 4 करोड़ रुपये में किया गया है। शाहरुख खान को जीटी ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें भी इस बार चार ही करोड़ रुपये मिलेंगे। ये दोनों खिलाड़ी भी अनकैप्ड की लिस्ट में शुमार किए गए हैं।