Featuredदेशराजनीति

बिहार में हुआ बड़ा खेला :  बिना लड़े एक सीट हार गई NDA..भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह का नामांकन रद्द, चिराग पासवान ने दिया था टिकट

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला, जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कागजातों में कमी और तकनीकी त्रुटियां पाए जाने पर निर्वाची पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की।

सीमा सिंह के साथ निर्दलीय उम्मीदवार अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार, और निर्दलीय विशाल कुमार के पर्चे भी निरस्त कर दिए गए। इस फैसले के बाद लोजपा (रामविलास) समर्थकों में निराशा साफ झलक रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस निर्णय से मढ़ौरा सीट का पूरा चुनावी समीकरण बदल गया है। यह सीट एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान के कोटे से लोजपा (रामविलास) को दी गई थी।

NDA खेमे में मायूसी

सीमा सिंह को मढ़ौरा में एनडीए की एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था। उनका नामांकन रद्द होना गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि रद्द हुए उम्मीदवारों में जदयू से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे अल्ताफ आलम राजू भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछली बार इसी सीट से चुनाव लड़ा था। निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी नामांकन नियमानुसार जांच प्रक्रिया के तहत ही निरस्त किए गए हैं।

अब राजद बनाम जनसुराज का मुकाबला

सीमा सिंह के चुनावी दौड़ से बाहर होने के बाद मढ़ौरा की राजनीतिक तस्वीर बदल गई है। अब मुकाबला मुख्य रूप से राजद और जनसुराज के बीच सिमटता नजर आ रहा है। राजद से जितेंद्र कुमार राय उम्मीदवार हैं, जो वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। चुनावी समीकरणों में आए इस बदलाव ने मढ़ौरा सीट को और भी रोचक बना दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button