
कोरबा। कोरबा जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-14 पुरुष क्रिकेट टीम का चयन 27 जुलाई 2025 को सेंट्रल स्टेडियम, एसईसीएल, कोरबा में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2013 के बीच उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चयनित खिलाड़ी कोरबा जिला टीम का हिस्सा बनकर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर-जिला प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बीबी साहू ने बताया कि खिलाड़ियों को पंजीयन के लिए आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र, पिछले छह वर्षों की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो, सफेद क्रिकेट ड्रेस, क्रिकेट किट का होना जरूरी होगा। चयन प्रक्रिया में अनिल प्रजापति, अजय राय और विशाल दुबे मुख्य चयनकर्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। चयन के बाद कोरबा की अंडर-14 टीम अंतर-जिला स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।