
दमोह। Fake doctor performed heart operation; 7 died, claimed to be a famous British cardiologist: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी डॉक्टर ने मिशनरी अस्पताल में खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताकर हार्ट सर्जरी की और कथित रूप से 7 मरीजों की मौत हो गई। फर्जी डॉक्टर द्वारा दिल का ऑपरेशन की मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
Fake doctor performed heart operation; 7 died, claimed to be a famous British cardiologist: आरोपी ने खुद को प्रसिद्ध ब्रिटिश हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एन जॉन केम बताकर अस्पताल में नौकरी हासिल की। उसने कई मरीजों की हार्ट सर्जरी की, जिनमें से 7 की मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि उसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है और वह पहले भी विभिन्न विवादों में शामिल रहा है।
Fake doctor performed heart operation; 7 died, claimed to be a famous British cardiologist: फिलहाल जांच एजेंसियों ने अस्पताल से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। दस्तावेजों की छानबीन के दौरान पाया गया कि आरोपी ने ब्रिटिश डॉक्टर से मिलते-जुलते फर्जी प्रमाण पत्र जमा किए थे। दमोह के जिलाधिकारी सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Fake doctor performed heart operation; 7 died, claimed to be a famous British cardiologist: पहले भी सोशल मीडिया पर विवादित गतिविधियों में लिप्त रहा है फर्जी डाक्टर
जानकारी के मुताबिक, आरोपी नरेंद्र यादव पहले भी सोशल मीडिया पर विवादित गतिविधियों में लिप्त रहा है। जुलाई 2023 में उसने एक ट्वीट किया था, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजने की बात कही गई थी, जो बाद में काफी ट्रोल हुआ था। साथ ही उसने योगी आदित्यनाथ के साथ फर्जी फोटो भी शेयर किए थे।