Big Action : रेलवे संपत्ति चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई…! शहडोल RPF पोस्ट के प्रभारी समेत तीन आरपीएफ कर्मी निलंबित
निलंबन के बाद विभाग में मचा हड़कंप

बिलासपुर, 10 जुलाई। Big Action : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के शहडोल स्थित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट में रेलवे संपत्ति चोरी के एक गंभीर मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जोन के इंस्पेक्टर जनरल (IG) ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन RPF प्रभारी सब-इंस्पेक्टर (SI) डीके यादव, कॉन्स्टेबल राजू और जेपी यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
चोरी दबाने के लिए लेन-देन का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, कुछ समय पहले शहडोल पोस्ट पर रेलवे संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज हुआ था। लेकिन इस केस को सामान्य चोरी बताकर दबाने की कोशिश की गई। इस पूरे प्रकरण की गोपनीय जांच विशेष खुफिया शाखा (SIB) द्वारा की गई, जिसकी रिपोर्ट IG को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि संबंधित अधिकारी और जवानों ने चोरी की घटना को हल्का दिखाने के लिए लेन-देन किया था।
वायरल ऑडियो से खुला राज
इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें कथित बातचीत ने पूरे मामले की गंभीरता उजागर कर दी। इसके बाद IG ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए और आरोपियों को पहले अन्य स्टेशनों पर अटैच कर दिया गया ताकि जांच प्रभावित न हो।
निलंबन के बाद नई पोस्टिंग
-
SI डीके यादव को निलंबन के बाद चांपा अटैच किया गया है।
-
कॉन्स्टेबल जेपी यादव को झारसुगुड़ा भेजा गया है।
-
कॉन्स्टेबल राजू की संलिप्तता भी जांच में सामने आने के बाद उन्हें भी निलंबित कर दिया गया।
विभाग में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद शहडोल और आसपास के RPF जवानों और अधिकारियों में खलबली मच गई है। सूत्रों के अनुसार, IG कार्यालय आगे और भी मामलों की जांच शुरू कर सकता है ताकि विभागीय पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।