Murder with a Weapon : रायपुर के एवन लॉज में युवक की धारदार हथियार से हत्या…! प्रेमी से विवाद के बाद 16 वर्षीय लड़की ने कर दी निर्मम हत्या
आरोपी नाबालिग खुद पहुंची थाने

रायपुर, 30 सितंबर। Murder with a Weapon : रायपुर शहर के रमन मंदिर वार्ड स्थित सत्कार गली में स्थित एवन लॉज में रविवार को एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई। लॉज के एक कमरे में मोहम्मद सद्दाम निवासी बिहार, वर्तमान में एमएस इंजीनियरिंग, अभनपुर क्षेत्र की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
क्या है मामला?
पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने बताया कि वह शनिवार को अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम के साथ एवन लॉज में ठहरी थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान उसने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद किशोरी ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया। उसने मृतक का मोबाइल फोन ले लिया और कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी। घर लौटकर उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई। जिसके बाद वह अपनी मां के साथ कोनी थाने गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कोनी पुलिस तुरंत लॉज पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिवार की तलाश जारी है। फ़िलहाल क़ानूनी तौर पर विवादित लड़की से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य सबूत इकट्ठा कर रही है।