छत्तीसगढ़
CG-UP बॉर्डर में आवाजाही प्रतिबंधित, जानें वजह

बलरामपुर। महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ के प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। यूपी से लगे सभी सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
इस फैसले की वजह से बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी रात 12 बजे तक छोटे-बड़े सभी वाहनों पर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।
किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस प्रतिबंध की वजह से रास्ते में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



