Featuredदेशराजनीतिसामाजिक

Bajrang Dal leader Suhas Shetty murder: कर्नाटक में बजरंग दल नेता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद तनाव, मंगलुरु सिटी में 6 मई तक कर्फ्यू, 8 गिरफ्तार

Bajrang Dal leader Suhas Shetty murder: मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में बजरंग दल का नेता और 2022 के फाजिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुहास शेट्टी की हत्या के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने 6 मई तक पूरे मंगलुरु शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया है।

 

Bajrang Dal leader Suhas Shetty murder: इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें अब्दुल सफवान, नियाज, मोहम्मद मुजम्मिल, खालंदर शफी, आदिल मेहरूफ, नागराज, रंजीत और रिजवान शामिल हैं। राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने बताया कि मामले की जांच जल्द ही एंटी कम्युनल टास्क फोर्स करेगी। भाजपा ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है।

Bajrang Dal leader Suhas Shetty murder: क्या है मामला

बता दें कि 6 हमलावरों ने सुहास की हत्या की सुहास गुरुवार की रात अपने पांच साथियों (संजय, प्रज्वल, अन्विथ, लतीश और शशांक) के साथ कार से किन्नीपदावु क्रॉस के पास से कहीं जा रहा था। तभी दो कार में सवार अज्ञात हमलावरों ने उनका रास्ता रोक। इसके बाद तलवारों और धारदार हथियारों से सुहास पर ताबड़तोड़ हमला किया। गंभीर रूप से घायल सुहास को एजे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Bajrang Dal leader Suhas Shetty murder: कौन हैं सुहास शेट्टी

सुहास शेट्टी 2022 में 23 साल के मुस्लिम युवक मोहम्मद फाजिल चर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक था। उसके खिलाफ 5 आपराधिक मामले (एक दक्षिण कन्नड़ और चार मंगलुरु शहर में) दर्ज थे। लंबे समय तक बजरंग दल और हिंदू संगठनों का नेता रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button