Featuredक्राइमदेशसामाजिक

Baba Siddique Shot Dead: कूरियर से डिलीवर हुई पिस्तौल, एडवांस में पेमेंट, बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने बनाया था मास्टर प्लान

मुंबई। Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। जांच में पाया गया है कि बाबा सिद्दीकी के शूटर्स को इस काम के लिए एडवांस पेमेंट किया गया था। बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शामिल होने की बात लगभग कंफर्म हो गई है। क्राइम ब्रांच को आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वो लोग पंजाब की एक जेल में कैद थे, जब बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से उनकी मुलाकात हुई थी।

 

Baba Siddique Shot Dead: इन चारों आरोपियों में से तीन आरोपी एक साथ पंजाब के एक जेल में कैद थे. वहां जेल में पहले से बंद बिश्नोई गैंग के सदस्य से शूटर्स की पहचान हुई। इसके चलते तीनों आरोपी बिश्नोई गैंग में शामिल हो गए. इसके बाद बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए आरोपियों को ढाई लाख रुपए की सुपारी मिली ​थी। हमलावरों को कुछ दिनों पहले एक आर्म्स डीलर ने कूरियर एजेंट (एक डिलीवरी मैन) की मदद से बंदूक की डिलीवरी की थी, इस बंदूक के लिए पैसे पहले से ही दिए जा चुके थे।

 

Baba Siddique Shot Dead: मुंबई के कुर्ला इलाके में रुके थे शूटर्स

 

पुलिस को अब तक पूछताछ में जो पता चला है उसके अनुसार, बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले आरोपी डेढ़ महीने पहले ही मुंबई आ गए थे और शहर के कुर्ला इलाके में रुके थे। शूटर्स इससे पहले भी कई बार शूटआउट की कोशिश कर चुके थे, लेकिन नाकामयाब रहे दशहरे के पर्व पर मौका पाते ही उन्होंने फायरिंग कर दी।

 

Baba Siddique Shot Dead: दिल्ली पुलिस भी मुंबई पुलिस के संपर्क में

 

गिरफ्तार शूटर्स के लॉरेंश बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखने की बात सामने आने के बाद से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट भी मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी शूटआउट मामले में घटनास्थल से 6 बुलेट शेल बरामद किए थे। जिनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थीं जबकि एक गोली पास खड़े व्यक्ति के पैर में लगी थी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button