
कोरबा।कोरबा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवपहरी में पिकनिक मनाने गए पांच युवक-युवतियां पानी के तेज बहाव में फंस गए हैं। जानकारी के अनुसार, दो लड़के और तीन लड़कियां देवपहरी नदी में अचानक बढ़े जलस्तर के कारण बीच धार में फंस गए हैं और बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही लेमरू पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। देवपहरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और झरनों के लिए जाना जाता है, लेकिन बारिश के मौसम में यहां नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे ऐसे हादसे होने की आशंका रहती है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान ऐसे स्थलों पर सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें।