
UP News: लखनऊ। यूपी में बिजली सप्लाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री विभाग के अधिकारियों पर भड़के हुए हैं। एक उपभोक्ता की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद मंत्री ने बस्ती SE प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी ने खुद ऊर्जा विभाग की बैठक लेकर अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे।
UP News: अरविंद कुमार शर्मा ने पोस्ट में लिखा है कि कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो लिखकर मुझे कार्रवाई करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों से कही थी। कड़े शब्दों में यह भी कहा था कि 1912 की टोल फ्री व्यवस्था या अन्य टेक्नोलॉजी आधारित व्यवस्था मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती है, विकल्प नहीं।
UP News: ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा- मैंने कहा था कि ऐसे कई गलत, असामयिक और अव्यवहारिक निर्देशों के कारण जनता को परेशानी हो रही है। अधिकारी फोन उठाना बिल्कुल ही बंद कर दिए। बिजली के अधिकारियों, कर्मचारियों को एक बार पुनः कह रहा हूं कि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। उनसे त्वरित और उचित भाषा में संवाद करें और समस्या का निराकरण करें। अन्यथा परिणाम भयंकर होंगे।