Featuredदेशपुलिस

डबल मर्डर के आरोप में ASI गिरफ्तार.. पत्नी औऱ साली से इस बात से था नाराज…

भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में पत्नी और साली को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारने वाले एसआई योगेश मरावी को मंडला से गिरफ्तार करने के बाद भोपाल पुलिस ऐशबाग थाने लेकर पहुंची हैं। हत्याकांड के मामले में आरोपी योगेश मरावी से पूछताछ जारी है। साथ ही आरोपी को घटनास्थल पर भी ले जाए जाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी की मृतक पत्नी भोपाल में रहती थी जबकि आरोपी योगेश उसे मंडला में अपने साथ रखना चाहता था।

 

साथ ही यह बात भी सूत्रों से पता चली है कि पति को अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी संदेह था। इस बात को लेकर भी दोनों में आए दिन झगडे होते रहते थे। परिवार वालों ने कई बार समझाने की भी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी और डिवोर्स लेने की नौबत आ गई। मंगलवार दोपहर में डिवोर्स के पेपर तैयार होने थे लेकिन उससे पहले ही योगेश ने अपनी पत्नी विनीता और साली मेघा को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। दूसरी और परिजनों का कहना है कि एक महीना पहले भी सलाह के लिए आरोपी योगेश मरावी भोपाल में अपनी पत्नी के फ्लैट पर पहुंचा था और सुला करने की उसने लाख कोशिश की थी लेकिन उसके साली ने उल्टा अपने जीजा जी के लिए ही डायल हंड्रेड बुला ली थी। सूत्र की मानों तो दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन पिछले 3 सालों से मनमुटाव चल रहा था।

 

आरोपी योगेश की साली मेघा योगेश को अपनी पत्नी से बात नहीं करने देती थी इसको लेकर भी योगेश साली मेघा से नाराज था। इधर वारदात के बाद से ही पुलिस की तीन टीम आरोपी को सर्च कर रही थीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी से आरोपी का क्लू मिला था। एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने कहा की मंडला पुलिस की मदद से आरोपी ASI योगेश मरावी को मंडला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होने बताया कि पति-पत्नी के आपसी विवाद की वजह से आरोपी ने हत्या की थी। कई सालो से पति-पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था पत्नी तलाक चाह रही थी लेकिन आरोपी पति तलाक नहीं दे रहा था आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ मंडला में रहना चाहता था आरोपी पति ने गुस्से में आकर साली और पत्नी की हत्या की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button